नए
सिस्टम के अंतर्गत अब आधार कार्ड डाउनलोड करना बहोत आसान हो गया है! आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड,
इ-आधार कार्ड, UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं! अगर आपका आधार कार्ड खो गया
है या अगर आपको आपका आधार कार्ड अब तक डाक द्वारा नहीं मिला पर आपको आपके आधार कार्ड
बनने का पुष्टिकरण SMS मिल गया हो तो आप आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं! डाउनलोड
किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! जहाँ
आधार कार्ड वैध प्रमाणपत्र के रूम में स्वीकारा जाता है, वह इ-आधार कार्ड भी स्वीकारा जायेगा!सफल प्रक्रिया पर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल
फ़ोन पर SMS द्वारा वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जायेगा, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड
डाउनलोड कर सकेंगे! वन टाइम पासवर्ड (OTP) का SMS मिलने पर वह पासवर्ड इ-आधार ऑनलाइन
पोर्टल में डालें! पासवर्ड डालने पर जो पेज खुलेगा उसमे दिए गए बटन के माध्यम से आप
PDF रूप में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे! इ-आधार कार्ड
PDF फाइल को खोलने पर आपको पासवर्ड
पूछा जायेगा! नामांकन के वक़्त दिए गए अपने घर के पते का पिनकोड ही आधार कार्ड PDF फाइल
का पासवर्ड होगा! अब आप इस डाउनलोड किये हुए इ-आधार कार्ड PDF फाइल की (हो सके तो कलर
में) प्रिंट ले सकते हैं और वैध आधार कार्ड प्रमाणपत्र की तरह काम में ला सकते हैं!
अगर
आपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो दी है और आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक भी याद नहीं है तो निचे दी
गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करें : https://eaadhaar.uidai.gov.in/
- Select appropriate
option, "Enrollment Id" OR "Aadhaar", under "I
have:"
- अपना पूरा नाम भरें
- अपना पिन कोड भरें
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
भरें
- स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी
कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
- वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके
मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
- आपके मोबाइल और / या ईमेल
ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स
में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें
- अब आपने आपका इ-आधार कार्ड
डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के
रूप में अपना पिन कोड डालें
- अब आपके पास आपका इ-आधार
कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं