आमचीमाहिती ... आपलीमाहिती

Tuesday 19 April 2016

Saturday 16 April 2016

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें


नए सिस्टम के अंतर्गत अब आधार कार्ड डाउनलोड करना बहोत आसान हो गया है! आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड, इ-आधार कार्ड, UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं! अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या अगर आपको आपका आधार कार्ड अब तक डाक द्वारा नहीं मिला पर आपको आपके आधार कार्ड बनने का पुष्टिकरण SMS मिल गया हो तो आप आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं! डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! जहाँ आधार कार्ड वैध प्रमाणपत्र के रूम में स्वीकारा जाता है, वह इ-आधार कार्ड भी स्वीकारा जायेगा!सफल प्रक्रिया पर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन पर SMS द्वारा वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जायेगा, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे! वन टाइम पासवर्ड (OTP) का SMS मिलने पर वह पासवर्ड इ-आधार ऑनलाइन पोर्टल में डालें! पासवर्ड डालने पर जो पेज खुलेगा उसमे दिए गए बटन के माध्यम से आप PDF रूप में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे! इ-आधार कार्ड PDF फाइल को खोलने पर आपको पासवर्ड पूछा जायेगा! नामांकन के वक़्त दिए गए अपने घर के पते का पिनकोड ही आधार कार्ड PDF फाइल का पासवर्ड होगा! अब आप इस डाउनलोड किये हुए इ-आधार कार्ड PDF फाइल की (हो सके तो कलर में) प्रिंट ले सकते हैं और वैध आधार कार्ड प्रमाणपत्र की तरह काम में ला सकते हैं!
अगर आपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो दी है और आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक भी  याद नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

Friday 15 April 2016

डिलीट हुए व्हाट्सएप्प मैसेज को ऐसे करें रिकवर!




इन दिनों लगभग हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. मैसेज भेजने, फोटोज आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है, लेकिन हम कई बार गलती से व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देते हैं. यह प्रॉब्लम हम सभी के साथ होती है, लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
हम आपके लिए लाएं हैं इस समस्या का आसान-सा समाधान. व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. ये ट्रिक काफी आसान है. यदि आप भी ऐसी किसी सिचुएशन में फंस चुके हैं तो जल्दी से फॉलो करें ये स्टेप्स-

जुने पोस्ट़ पाहण्यासाठी Older Posts वर क्लिक करा